लो हो गई अच्छे दिनों की शुरुआत – मोदी सरकार ने बढ़ाये रेपो रेट, मकान और गाड़ी खरीदन हुआ महंगा !!!
देहरादून। मोदी सरकार के चार साल में अच्छे दिन की आस लगाए आम आदमी को रिजर्व बैंक से मायूसी मिली है। अब अपनी द्विमासिक नीतिगत दरों में रिजर्व बैंक ने रेपो और रिवर्स रेपो रेट में चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिसके कारण रेपो रेट 6 से बढ़कर 6.25 तथा रिवर्स रेपो रेट 5.95 से बढ़कर 6 फीसदी हो जाएगा।आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment