Pages

Thursday, June 7, 2018

लो हो गई अच्छे दिनों की शुरुआत – मोदी सरकार ने बढ़ाये रेपो रेट, मकान और गाड़ी खरीदन हुआ महंगा !!!


लो हो गई अच्छे दिनों की शुरुआत – मोदी सरकार ने बढ़ाये रेपो रेट, मकान और गाड़ी खरीदन हुआ महंगा !!!




देहरादून। मोदी सरकार के चार साल में अच्छे दिन की आस लगाए आम आदमी को रिजर्व बैंक से मायूसी मिली है। अब अपनी द्विमासिक नीतिगत दरों में रिजर्व बैंक ने रेपो और रिवर्स रेपो रेट में चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिसके कारण रेपो रेट 6 से बढ़कर 6.25 तथा रिवर्स रेपो रेट 5.95 से बढ़कर 6 फीसदी हो जाएगा।आगे पढ़ें

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...