Pages

Friday, August 31, 2018

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

देहरादून। गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ में पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था (एसटीएफ) दीपम सेठ ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा की ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
समीक्षा के दौरान पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा बताया गया कि सैल टावरों से डम्प डाटा उठाया गया है जिसमें से हजारों की संख्या में मोबाईल नम्बर प्राप्त हुए हैं जिनको सर्विलांस की मद्द से चैक किया जा रहा है। उक्त घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक, कुमाय्ॉू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा जनपद ऊधमसिंहनगर पुलिस, एसटीएफ, कुमॉयू परिक्षेत्र, क्षेत्रीय अभिसूचना मुख्यालय हल्द्वानी व कुमायूॅ परिक्षेत्र के अन्य जनपदों से भी पुलिस बल को लगाया गया है। उक्त घटना के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 18 पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें से 03 टीमों को गैर प्रान्तों को भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा थाना हल्द्वानी को अतिरिक्त पुलिस बल देकर शहर में रात्रि गश्त, पिकेट एवं पेट्रोलिंग बढ़ायी गयी है। जनपद के सरहदीय बैरियरों पर सघन चैकिंग के आदेश दिये गये। जनपद के संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से प्रस्ताव स्वीकृत होने के उपरान्त प्रदेश के सभी जनपदों में संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य तीन चरणों में पूर्ण किया जाना सम्भावित है।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...