Pages

Friday, August 31, 2018

भूकंप की अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

भूकंप की अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

देहरादून। सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वाले अब बच नहीं पाएंगे। सरकार इस मामले में सचेत हो गई है। अब झूठी खबरों पर कार्रवाई होगी। इसका प्रमाण डीआईजी गढ़वाल मंडल अजय रौतेला का बयान है जिसमें उन्होंने कहा है कि इन दिनों गढ़वाल में भूकंप के तेज झटके आने की भविष्यवाणी वाला मैसेज तेजी से वायरल किया जा रहा है। डीआईजी ने आईटी सेल को इस मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं। आरोपी का पता लगते ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर इन दिनों चमोली में आने वाले कुछ दिनों में भूकंप के कई झटके आने वाला मैसेज वायरल हो रहा है। मैसेज में यह भी कहा गया है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8 रह सकती है जिससे भारी तबाही हो सकती है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा जा रहा है। इस तरह के मैसेज के वायरल होने के साथ ही पुलिस ने मौसम विभाग से संपर्क कर जानकरी ली कि कहीं उनकी तरफ से ऐसी भविष्वाणी तो जारी नहीं की गई है। विभाग के इंकार करने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।
डीआईजी अजय रौतेला ने आईटी सेल को इस मैसेज का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। आरोपी का पता लगाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश फैलाने के कारण लोगों की परेशानी को देखते हुए इस पर निगरानी रखने के आदेश दिए थे।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...