Pages

Friday, August 31, 2018

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

देहरादून। गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ में पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था (एसटीएफ) दीपम सेठ ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा की ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
समीक्षा के दौरान पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा बताया गया कि सैल टावरों से डम्प डाटा उठाया गया है जिसमें से हजारों की संख्या में मोबाईल नम्बर प्राप्त हुए हैं जिनको सर्विलांस की मद्द से चैक किया जा रहा है। उक्त घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक, कुमाय्ॉू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा जनपद ऊधमसिंहनगर पुलिस, एसटीएफ, कुमॉयू परिक्षेत्र, क्षेत्रीय अभिसूचना मुख्यालय हल्द्वानी व कुमायूॅ परिक्षेत्र के अन्य जनपदों से भी पुलिस बल को लगाया गया है। उक्त घटना के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 18 पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें से 03 टीमों को गैर प्रान्तों को भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा थाना हल्द्वानी को अतिरिक्त पुलिस बल देकर शहर में रात्रि गश्त, पिकेट एवं पेट्रोलिंग बढ़ायी गयी है। जनपद के सरहदीय बैरियरों पर सघन चैकिंग के आदेश दिये गये। जनपद के संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से प्रस्ताव स्वीकृत होने के उपरान्त प्रदेश के सभी जनपदों में संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य तीन चरणों में पूर्ण किया जाना सम्भावित है।

भूकंप की अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

भूकंप की अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

देहरादून। सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वाले अब बच नहीं पाएंगे। सरकार इस मामले में सचेत हो गई है। अब झूठी खबरों पर कार्रवाई होगी। इसका प्रमाण डीआईजी गढ़वाल मंडल अजय रौतेला का बयान है जिसमें उन्होंने कहा है कि इन दिनों गढ़वाल में भूकंप के तेज झटके आने की भविष्यवाणी वाला मैसेज तेजी से वायरल किया जा रहा है। डीआईजी ने आईटी सेल को इस मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं। आरोपी का पता लगते ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर इन दिनों चमोली में आने वाले कुछ दिनों में भूकंप के कई झटके आने वाला मैसेज वायरल हो रहा है। मैसेज में यह भी कहा गया है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8 रह सकती है जिससे भारी तबाही हो सकती है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा जा रहा है। इस तरह के मैसेज के वायरल होने के साथ ही पुलिस ने मौसम विभाग से संपर्क कर जानकरी ली कि कहीं उनकी तरफ से ऐसी भविष्वाणी तो जारी नहीं की गई है। विभाग के इंकार करने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।
डीआईजी अजय रौतेला ने आईटी सेल को इस मैसेज का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। आरोपी का पता लगाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश फैलाने के कारण लोगों की परेशानी को देखते हुए इस पर निगरानी रखने के आदेश दिए थे।

स्थानीय लोगों की समस्याओं कों लेकर धरने पर बैठे विधायक गणेश जोशी……

स्थानीय लोगों की समस्याओं कों लेकर धरने पर बैठे विधायक गणेश जोशी……

भारी बारिश के बाद कॉलोनियों में पानी घुसने से नाराज क्षेत्रवासी आज धरने पर बैठक गये। राजेंद्रनगर कॉलानी के नाराज लोग ओएनजीसी के मुख्य गेट पर एकत्रित हो धरना शुरू कर दिया। नाराज लोगों ने प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ जमकार नारेबाजी की। धरने की सूचना मिलते ही मसूरी विधायक गणेश जोशी भी मौके पर पहुंच गए और क्षेत्रवासियों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने जिला प्रशासन और नगर निगम से मांग की है कि वह राजेंद्रनगर के लोगों की समस्या कों हल करने के लिए तुरंत ही कदम उठाएं। उनका कहना है कि भारी बारिश के कारण यहां के लोगों के घरों में पानी धुसने से लागों कों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसे स्थानीय लोगों की नाराजगी देखने कों मिल रही है।

आठ सितंबर कों छात्रसंघ चुनाव, पुलिस ने कसी कमर, इन 58 छात्रों कों किया पाबंद…..

आठ सितंबर कों छात्रसंघ चुनाव, पुलिस ने कसी कमर, इन 58 छात्रों कों किया पाबंद…..

देहरादून- उत्तराखंड के महाविद्यालयो में छात्रसंघ चुनाव को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। दून के डीएवी पीजी कॉलेज में आगामी आठ सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों और किसी भी प्रकार की अराजकता न फैले, इसके लिए पुलिस ने कॉलेज के विभिन्न संगठनों के 58 छात्रों को पाबंद कर दिया है। साथ ही अराजकता फैलाने वाले छात्रों से सख्ती से निपटने की भी चेतावनी दी है। डीएवी छात्रसंघ चुनाव पुलिस प्रशासन के लिए हर बार चुनौती भरा होता है। चुनाव के दौरान छात्रों के बीच होने वाले विवादों से निपटने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसलिए डालनवाला पुलिस ने विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े ऐसे छात्र, जिनकी ओर से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका है उन्हें चिह्नित किया है। साथ ही उन्हें पाबंद करने के लिए रिपोर्ट सिटी मजिस्ट्रेट को भेज दी है। पाबंद किए गए सभी छात्रों कों आज से सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित होने के नोटिस दिए गए हैं।

Thursday, August 30, 2018

मार्गी हो रहे शनिदेव, इन 6 राशि कों मिलेगा लाभ, खुलेगें बंद किस्मत के दरवाजे….

मार्गी हो रहे शनिदेव, इन 6 राशि कों मिलेगा लाभ, खुलेगें बंद किस्मत के दरवाजे….

ब्रह्मांड के क्रूर ग्रह शनिदेव व्रकी चाल से अब मार्गी होकर कई राशि के जातकों के लिए शुभ संकेत बना रहे हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित संतराम के अनुसार गुरुवार छह सितंबर से शनिदेव अपनी चाल बदलकर मार्गी होंगे। शनिदेव धनु राशि से मार्गी होकर इसी राशि में रहेंगे। ऐसे में कुछ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ समय आने वाला है।आगे पढ़ें

वास्तु : यह पांच तरीके जो अपाके धन को बढ़ाने में सहायता करते है

वास्तु : यह पांच तरीके जो अपाके धन को बढ़ाने में सहायता करते है

समृद्ध होने और अपनी सम्पत्ति बढ़ाने के लिए, आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। लेकिन, उसके लिए आपको हर जगह से और अपने आस पास से, अच्छी किस्मत और अच्छी ऊर्जा की भी आवश्यकता होती है। भले आप कितना भी कमाते हैं और अपने खर्चों में कटौती करने की कोशिश करते हैं, पर आपके घर या कार्यस्थल में एक छोटा वास्तु दोष आपकी प्रगति को रोक सकता है।
वित्तीय विशेषज्ञों द्वारा कई टिप्स और सलाहें दी जायगीं जिससे आपको अपने ख़र्चों में कटौती करने में मदद मिलेगी और आप इन बचतों को सही वित्तीय योजनाओं में निवेश कर, भविष्य में अच्छी सम्पत्ति बनाने की उम्मीद कर सकते हैं। बचत और धन की वृद्धि की आजमाए और जाँच किए हुए तरीकों के अलावा, एक और वैकल्पिक तरीका है जिससे आप अपनी संपत्ति को बढ़ा सकते हैं झ्र वास्तु शास्त्र
एक सही वास्तु आपके जीवन में बहुत कुछ बदल सकता है। इसमे आपके जीवन से संबधित हर समस्या का समाधान है। आपका घर और कार्यस्थल सीधे आपके जीवन को प्रभावित करते हैं। उन दोनों स्थानों में से किसी भी एक स्थान में यदि वास्तु दोष है तो उसका असर सीधे आपके जीवन पर पड़ेगा। यही वह जगह हैं जहाँ आपकी समस्या शुरू होती है और जहाँ आपको उन समस्याओं का समाधान भी मिलता है। यदि आप किसी भी समस्या का सामना करना शुरू करते हैं तो किसी भी अहम बदलाव के लिए बढ़ने से पहले, अपना घर का वास्तु जांच करवा लें। आपके घर के लिए उचित वास्तु, आपकी किस्मत को सुधारने और अपने धन को बढ़ाने के लिए आपका पहला कदम होगा।

आसान तरीकों से आपका घर, धन बढ़ाने में योगदान कर सकता है :

लॉकर का प्लेसमेंट
अपने कैश/पैसों के लॉकर को बीम के नीचे नहीं रखना चाहिए, क्योंकि यह वित्तीय तनाव पैदा करता है। सही मायने में, आपके लॉकर की दिशा कुबेर यानि उत्तर की दिशा में होनी चाहिए। पैसों के लॉकर को एक विशिष्ट दिशा में रखा जाना चाहिए, लेकिन यह आपके घर के स्थान और घर के मुखिया के जन्म की तारीख के आधार पर निर्भर करता है।
आईने का प्लेसमेंट
एक और तरीका है कि अपने लॉकर के सामने एक आईने रखें, जिससे आपके पैसों के लॉकर की छवि दिखती हो। यह आपके पैसों के दोगुना होने का प्रतीक है।
एक मछलीघर रखना चाहिए और पक्षियों को खिलाना चाहिए
अपने घर में मछलीघर रखें। यह आपके घर में विभिन्न वास्तु दोषों को सुधारने में मदद करता है। इस बात का ध्यान रखें कि मछलीघर को हमेशा साफ़ रखना चाहिए और उसमे उचित मात्रा में गैस होनी चाहिए, क्योंकि यह सकारात्मक ऊर्जा देता है। सकारात्मक ऊर्जा के निर्माण के लिए आपको हमेशा अपने जमीन पर पक्षियों को पानी और अनाज खिलाना चाहिए।
लिकिंग नल की मरम्मत करना
टूटी हुई या लिकिंग नल पैसे के नुकसान या बर्बादी को दर्शाता है। इसलिए पानी और धन की बचत करने के लिए, जितनी जल्दी हो सके उन नलों की मरम्मत करा दें या फिर उन्हें बदल दें।
मुख्य द्वार की सजावट करना
वास्तु शास्त्र में मुख्य द्वार का एक महत्त्वपूर्ण स्थान है। यह सम्पत्ति सहित कई चीज़ों के प्रवेश और निकास का स्त्रोत होता है। अपने जीवन में समृद्धि और धन को आकर्षित करने के लिए, अपने मुख्य द्वार को सजा के रखने की सलाह दी जाती है।
वास्तु के अनुसार ये सबसे आसान कदम है जिससे धन को आकर्षित कर सकते हैं। घर के मुखिया के अनुकूल दिशा, घर के स्थान के सही दिशा के आधार पर और फर्नीचर के सही दिशा के स्थान के आधार पर, धन को आकर्षित करने के और भी कई तरीकें हैं। सरलवास्तु के विशेषज्ञ वैज्ञानिक तरीके से आपकी मदद कर सकते हैं और आपको अपने घर के द्वारा और भी तरीके बता सकते हैं जिससे आप अपने धन की वृद्धि कर सकते हैं।

सावधान! उत्तराखंड़ में खतरे से खाली नहीं है अगले 24 घंटे…..

सावधान! उत्तराखंड़ में खतरे से खाली नहीं है अगले 24 घंटे…..

प्रदेश में अगले 24 घंटे खतरे से खाली नहीं है मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 घंटे भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, कुमाऊं क्षेत्र में ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं, एक और दो सितंबर को प्रदेश में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जिसके चलते सतर्कता बरतने की सलाह दी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। एक से तीन सितंबर तक प्रदेशभर में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। विशेषकर नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और दून में बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारी बारिश का अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह भी दी है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बहुत अधिक बारिश के अनुमान को देखते हुए अगले तीन दिन मैदानी क्षेत्र के निचले इलाकों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। इसको देखते हुए शासन को भी सतर्क किया गया है।

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...