Pages

Thursday, August 30, 2018

सावधान! उत्तराखंड़ में खतरे से खाली नहीं है अगले 24 घंटे…..

सावधान! उत्तराखंड़ में खतरे से खाली नहीं है अगले 24 घंटे…..

प्रदेश में अगले 24 घंटे खतरे से खाली नहीं है मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 घंटे भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, कुमाऊं क्षेत्र में ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं, एक और दो सितंबर को प्रदेश में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जिसके चलते सतर्कता बरतने की सलाह दी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। एक से तीन सितंबर तक प्रदेशभर में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। विशेषकर नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और दून में बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारी बारिश का अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह भी दी है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बहुत अधिक बारिश के अनुमान को देखते हुए अगले तीन दिन मैदानी क्षेत्र के निचले इलाकों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। इसको देखते हुए शासन को भी सतर्क किया गया है।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...