Pages

Friday, July 13, 2018

Chaitanya Hospital Dehradun


Chaitanya Hospital Dehradun Baby Case


देहरादून के एक निजी नर्सिंग होम पर बच्चे को मृत बताकर दफनाने का गंभीर आरोप लगा है बच्चे के पिता का कहना है कि नर्सिग होम स्टाफ ने बच्चा उन्हें न देकर अस्पताल में ही दफनाने का दबाव बनाया। गौरव आहूजा निवासी विजय पार्क एक्सटेंशन ने डालनवाला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आठ जुलाई को उनकी गर्भवती पत्नी की तबीयत खराब हुई। वह उसे जीएमएस रोड स्थित चैतन्य अस्पताल में ले गए। वहां आपरेशन के बाद उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया। नवजात की हालत गंभीर बता डॉक्टरों ने उसे वैश्य नर्सिंग होम रेफर कर दिया। अस्पताल में एक बच्चा पहले से भर्ती था। गौरव ने बताया कि रात के समय नर्सिग होम के डाक्टरों ने बताया कि आपकी बेटी सीरियस है। उसे दूसरी मशीन में शिफ्ट किया गया है। अगले दिन करीब साढे 11 बजे उन्हें बताया कि उनकी बेटी की मौत आगे पढ़ें




By Twinkle Mishra

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...