15 सितंबर कों भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक…..
बूथ महासंपर्क अभियान के तहत भाजपा 15 सितंबर को बागेश्वर जिले के कौसानी में बैठक का आयोजन करने जा रही है। इस बैठक में प्रांतीय पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष के साथ ही प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेगें। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू भी इस बैठक में शिरकत करेंगे। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में शक्ति विस्तारकों द्वारा किए गए कार्यों के साथ ही बूथों पर होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार ने सभी प्रांतीय पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, लोकसभा प्रभारी व सह प्रभारियों, लोकसभा विस्तारकों से बैठक में उपस्थित रहने को कहा है।
No comments:
Post a Comment