प्रभास के फैंस के लिए बड़ी खबर, उत्तराखंड़ में होगीं “बहुबली-3” की शूटिंग!
फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड देश-दुनिया के लिए महत्वपूर्ण स्थल बनता जा रहा है। बॉलीवुड के तमाम नामी-गिरामी निर्देशक और कलाकारों की एक के बाद एक फिल्में यहां शूट हो रही हैं। यही नहीं अब तो हॉलीवुड को भी यहां के तमाम डेस्टिनेशन्स जंचने लगे हैं। खबर यह भी है कि “बाहुबली” फिल्म के निर्देशक अपनी फिल्म की सीक्वल भी यहां फिल्माएंगे। साल 2015 में आई फिल्म “बाहुबली” ने बॉलीवुड-टॉलीवुड के सभी रिकार्ड तोडत्र दिए थें। इसके बाद 2017 में “बाहुबली-2” ने सिनेमा के इतिहास में नए कीर्तिमान स्थापित की। अब “बाहुबली-3” की भी शूटिंग शुरू होने वाली है।आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment