30 अगस्त कों यूथ कांग्रेस कार्यकत्ता करेगें प्रधानमंत्री आवास का घेराव, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
राफेल विमान समझौते का जिन्न एक बार फिर मोदी सरकार के लिए मुसीबत की फांस बन गया है। राफेल नीति कों लेकर उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता 30 अगस्त कों प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे। इसमें उनके साथ अन्य राज्यों के भी यूथ कांग्रेस कार्यकत्ता शमिल होंगें। पत्रकारों से बात करते हुए यूथ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी संदीप चमोली ने प्रधानमंत्री मोदी की राफेल नीति पर 5 सवाल खडे़ किए, जिनमें यूपीए सरकार के दौरान राफेल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 गुना कर दिया। दूसरा सवाल अनुभवी कंपनी एचएएल से हटाकर अनिल अंबानी की अनुभवहीन कंपनी को यह कॉन्ट्रेक्ट क्यों दिया गया। तीसरा सवाल रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा राफेल के मूल्य को सार्वजनिक नहीं कर सकते, परंतु जनता को यह जानने का हक है कि उनका पैसा कहां और कैसे ठिकाने लगाया जा रहा है। चैथा सवाल जनता यह जानना चाहती है कि फ्रांस का पत्र में ऐसा क्या था। इसके बाद पीएम राफेल को 3 गुना मूल्यों में खरीद रहे हैं। उन्होंने पांचवा सवाल उठाते हुए कहा कि राफेल नीति के अनुसार हमें कुछ राफेल पहले से तैयार मिलता और कुछ हिंदुस्तान में ही बनता, मगर मोदी सरकार ने इस अनुबंध को रिजेक्ट कर दिया, जिसके तहत यहां राफेल का निर्माण होना था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के युवाओं के साथ छल कर रहे हैं, जिस के विरोध में पूरे भारत से यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता 30 अगस्त को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
No comments:
Post a Comment