भगवान शिवजी का 5वां अवतार काल भैरव… इनकी पूजा से मिलती है भूत-प्रेत बाधाओं से मुक्ति!
भैरव का अर्थ है मनुष्य को भय रहित करना। भगवान भैरवनाथ मानव के कष्ट का निवारण करते हैं। कहा जाता है कि भैरवनाथ में भगवान विष्ण, महेश और शिवजी की शक्ति है। भैरवनाथ को कई नामों से जाना जाता है। उन्हें भगवान शिवजी का 5वां अवतार कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार काल भैरव को खुश करना बहुत ही आसान है लेकिन अगर काल भैरव नाराज हो जाते हैं तो फिर उन्हें मनाना आसान काम नहीं होता है।आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment