Pages

Tuesday, August 7, 2018

यूपी-बिहार से उत्तराखंड़ महिला बाल विकास लेगा सबक…..

http://www.vision2020news.com/?p=79073देहरादून {शैली श्रीवास्तव}- यूपी और बिहार के बालिका गृह में रहने वाली बालिकाओं और महिलाओं के यौन उत्पीड़न का मामला उजगार होने के बाद उत्तराखंड का महिला बाल विकास विभाग सतर्क हो गया है। महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि प्रदेश के बालिका सदन , शिशु सदनों की स्थिति की एक उच्च स्तरीय कमेटी से मॉनिटरिंग कराई जायेंगी। उनका कहना है कि प्रदेश में जितने भी एनजीओ बालिका और शिशु सदन चलाते है उनके डेटा की जांच की जायेंगी और अगर एनजीओ मानकों के खिलाफ काम करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेंगी।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...