Pages

Wednesday, August 8, 2018

शहीद कों नम आंखों से आज दी जायेगी अंतिम विदाई…..

शहीद कों नम आंखों से आज दी जायेगी अंतिम विदाई…..

मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा के गुरेज सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले 36 राष्ट्रीय राइफल के राइफलमैन वीर शहीद हमीर सिंह पोखरियाल का पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ भट्टोवाला, गुमानीवाला पहुंचा। जिगर के टुकड़े को तिरंगे में लिपटा देख परिजन फफक पड़े। मीर तू हमें छोड़कर क्यों चला गया, अब पूजा का क्या होगा…, अन्वी की ख्वाहिशों को कौन पूरा करेगा… यह कहते-कहते शहीद हमीर पोखरियाल की मां राजकुमारी बेसुध हो गई।
आग पढ़े :http://www.vision2020news.com/?p=79128

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...