Pages

Thursday, August 9, 2018

अब उत्तराखंड़ के स्कूलों में बताए जाएंगे डेंगू से बचाव के तरीके……

अब उत्तराखंड़ के स्कूलों में बताए जाएंगे डेंगू से बचाव के तरीके……


उत्तराखंड़ के स्कूलों में अब डेंगू से बचाव के तरीके बताए जाएंगे। इसकों लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), देहरादून ने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत स्कूलों को प्रार्थना सभा में बच्चों को जागरूक करने के साथ ही डेंगू से बचाव के सभी उपाय करने को कहा गया है। सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने प्रदेश के स्कूलों को एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा है कि निश्चित तौर पर डेंगू पूरे देश में बड़ी समस्या है। इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का अनुपालन करना जरूरी है। इसलिए सभी स्कूलों को कहा गया है कि वे तत्काल ऐसे स्थान चिह्नित करें, जहां डेंगू का मच्छर पैदा हो सकता है। इन सभी जगहों को सुरक्षित बनाया जाए। अभिभावकों और बच्चों को डेंगू से बचाव के तरीके बताएं। रोजाना प्रार्थना सभा में भी बच्चों को डेंगू से बचाव के तरीके बताए जाएं। स्कूलों में डेंगू से बचाव के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। नवंबर तक बच्चों को फुल बाजू की शर्ट पहनकर आने को कहा जाए। उन्होंने इन निर्देशों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी भी सभी स्कूलों को भेज दी है।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...