उत्तराखंड़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश कों लेकर अर्लट जारी…..
उत्तराखंड़ में फिर मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेश में भारी बारिश कों लेकर अर्लट जारी किया है। इसके तहत 21 और 22 अगस्त को कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की संभावना हैं। जबकि, 23 अगस्त को पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर शासन ने सभी जिलाधिकारियों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में 21 अगस्त से दोबारा भारी से भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके तहत राजधानी देहरादून में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।वहीं, बारिश के कारण हुए भूस्खलन से चमोली में बदरीनाथ हाईवे क्षेत्रपाल और पागलनाला के पास बंद है। उत्तरकाशी में एनएच-94 धरासू-यमुनोत्री मार्ग डाबरकोट के पास मार्ग अवरुद्ध है। वहीं, टिहरी में गंगोत्री राजमार्ग नरेंद्रनगर और ताचला के पास मलबा आने से बाधित है।
No comments:
Post a Comment