Pages

Monday, August 20, 2018

सड़कों के लिए जनता सड़क पर उतरी

सड़कों के लिए जनता सड़क पर उतरी

बदहाल सड़कों को लेकर अब जनता सड़कों पर उतरने लगी है। पछवादून क्षेत्र के कई गांवों में सड़क न होने का मुद्दा उत्तराखंड संयुक्त मोर्चा के लिए प्रदर्शन का माध्यम बन गया। इस मुद्दे को लेकर मोर्चा द्वारा गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया। उत्तराखंड संयुक्त मोर्चा के संगठन सचिव इन्द्रमणि थपलियाल का कहना है कि सरकार लालफीताशाही के कारण राजधानी के समीप के गांव डोंकवाला और शुक्लापुर सहित कई गांव अब तक सड़कों से वंचित है। राजधानी के 15 किलोमीटर दूर के गांवों की यह स्थिति है तो पूरे प्रदेश का क्या होगा। श्री थपलियाल का कहना है कि पहाड़ के गांव तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से लाभान्वित हो गए लेकिन राजधानी के इन गांवों का कोई हाल पूछने वाला नही है जिसके कारण यह गांव सड़क सुविधा से वंचित है।
इस संदर्भ में जिला प्रशासन, क्षेत्रीय नेताओं तथा केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं हुआ, जिसके कारण मजबूरन गांववासियों को धरना प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ रहा है। इस घरना प्रदर्शन के समय जो प्रमुख लोग उपस्थित थे उनमें सरदार त्रिलोक सिंह, ज्ञान प्रकाश, राजेश कटारिया, हीरामणि डंगवाल, रमेशी देवी समेत तमाम लोगों के नाम शामिल है।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...