Pages

Wednesday, August 29, 2018

सावधान! भारी पड़ सकते है यह दो दिन, मौसम विभाग ने फिर जारी किया भारी बारिश का अर्लट…..

सावधान! भारी पड़ सकते है यह दो दिन, मौसम विभाग ने फिर जारी किया भारी बारिश का अर्लट…..

उत्तराखंड़ में आसमान से आफत बनकर बरस रही बारिश कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को कहर बरपाने के बाद फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार एक और दो सितंबर को प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक 31 अगस्त की रात से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में तेज बारिश शुरू हो सकती है। भारी बारिश का यह क्रम तीन सितंबर तक जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा रहेगी। इसके साथ-साथ पूरे दिन दो से तीन दौर की बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर तेज बौछार पड़ने की भी संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार 31 अगस्त की रात से मौसम में बदलाव होने लगेगा। ज्यादातर क्षेत्रों में तेज बारिश शुरू होने का अनुमान है। एक और दो सितंबर को कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। तीन सितंबर को भी लगभग सभी क्षेत्रों में बारिश होगी।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...