खुश खबरी:- अब वाहन के कागज लेकर चलने की टेंशन खत्म, आप भी पढ़िये…..
पुलिस और परिवहन ने प्रदेश में डिजिटल लॉकर योजना को लागू कर दिया है। अब मालिक और चालक अपने गाड़ी के सभी कागजात डीजी लॉकर में रखकर दिखा सकते हैं। इसके लिए स्मार्ट फोन और एम-परिवहन एप जरूरी है। इस योजना से गाड़ी के असली कागजात रखने और दिखाने का झंझट खत्म हो जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया योजना को देशभर में लागू कर दिया है। इस संबंध में मंत्रालय ने राज्य सरकार को भी डीजी लॉकर (डिजिटल लॉकर) को लागू करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्य के परिवहन और पुलिस विभाग ने योजना को लागू करने की कवायद शुरू कर दी है। इसी माह से इस योजना का लाभ प्रदेशभर के वाहन चालक और मालिकों को मिलने लगेगा। फिलहाल इसका फायदा केवल ई-चालान वाले जिलों में ही मिल सकेगा। योजना के तहत एम-परिवहन एप में यदि गाड़ी की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट), डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस) और इंश्योरेंस प्रमाणपत्र रखा गया है तो उसे पुलिस और आरटीओ के मांगने पर दिखा सकते हैं। इसके लिए अलग से कोई भी कागज नहीं रखना होगा। हालांकि इस योजना का लाभ सिर्फ स्मार्ट फोन रखने वालों को ही मिल पाएगा।
No comments:
Post a Comment