एबीवीपी ने कुलसचिव का घेराव किया….
देहरादून। परीक्षा परिणाम जल्द घोषित कराने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थियों ने हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के कुल सचिव का घेराव कर दिया। छात्रों की मांग है कि बीए, बीएससी, तृतीय , चतुर्थ और छठे सेमेस्टर के परिणाम जल्द घोषित कराए जाए। अपने ज्ञापन में संगठन का कहना है कि बीए, बीएससी तृतीय व चतुर्थ और छठे समेस्टर के परिणाम न आने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, जबकि बीएससी के पांचवें सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया जा चुका है जिसमें अधिकांश बच्चों की दो या तीन नंबर से बैक पेपर की स्थिति पैदा कर दी गई जो उचित नहीं है।
संगठन का कहना है कि छात्र-छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए पांचवे सेमेस्टर का पुनर्मूल्यांकन कराया जाए तथा अन्यों का परिणाम शीघ्र घोषित किया जाए।
संगठन का कहना है कि छात्र-छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए पांचवे सेमेस्टर का पुनर्मूल्यांकन कराया जाए तथा अन्यों का परिणाम शीघ्र घोषित किया जाए।
No comments:
Post a Comment