बेबी वाइप्स शिशु और पर्यावरण दोनों कों पहुंचाता है नुकसान, आप भी देखियें कैसे!
आज कल पाॅलिथिन वैन कों लेकर अभियान चल रहा है क्योंकि उसे काफी हद तक पर्यावरण कों नुकसान हो रहा है लेकिंन क्या आप जानते है कि वाइप्स से होने वाली दिक्कत सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि पर्यावरण के लिए भी एक खतरा है। प्लास्टिक के बने ये वाइप्स बायो-डिग्रेडेबल नहीं होते और उन्हें पूरी तरह नष्ट होने में लगभग 500 साल लग जाते हैं। वहीं ईको-फ्रेंडली वाइप्स पौधों के फाइबर से बने होते हैं और ये बहुत ही मुलायम होते हैं। साथ ही पर्यावरण को हानि नहीं पहुंचाते।आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment