Pages

Tuesday, August 14, 2018

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कल से बदल जायेगा इन ट्रेनों का समय……

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कल से बदल जायेगा इन ट्रेनों का समय……

अगर आप बुधवार कों ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो एक बार टाइम टेबल जरूर देख लें। आपकों बता दें कि रेलवे ने दून से चलने और दून आने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। नया समय बुधवार यानी कल से लागू हो जाएगा। नए शेड्यूल के अनुसार, मसूरी एक्सप्रेस 25 मिनट देरी से यानी सुबह 8.25 बजे और लाहौरी एक्सप्रेस (अमृतसर-देहरादून) 20 मिनट देरी यानि सुबह 10.35 बजे दून पहुंचेंगी। इसके अलावा कुछ और ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। दरअसल, पिछले कई महीने से ट्रेनें तय शेड्यूल से पांच से सात घंटे तक देरी से दून पहुंच रही थीं। इससे रेल यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही थी। साथ ही रेलवे का सिस्टम भी गड़बड़ा रहा था। अब रेलवे में टाइम टेबल में संशोधन कर ट्रेनों की लेटलतीफी खत्म करने की कोशिश की है। आइयें आपकों बताते है कि कौन-कौन सी टेªनोें के समय में परिवर्तन हुआ है।आगे पढ़ें

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...