Pages

Thursday, August 23, 2018

रक्षाबंधन: ये कूल गैजेट गिफ्ट्स पाकर खिल जाएगा बहन का चेहरा

रक्षाबंधन: ये कूल गैजेट गिफ्ट्स पाकर खिल जाएगा बहन का चेहरा
रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट करें ये गैजेट्स
अगर रक्षाबंधन के लिए आप भी अब तक अपनी प्यारी बहन के लिए कोई गिफ्ट डिसाइड नहीं कर पाए हैं तो चिंता की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे गैजेट्स बताते हैं जिसे पाकर आपकी बहन का दिल खुश हो जाएगा।
1-टैबलेट्स परफेक्ट डिजिटल कन्टेन्ट कन्जप्शन का साधन हैं। इंटरनेट ब्राउजिंग से लेकर मूवी देखने तक के लिए यह एक अच्छा गैजेट है। साथ ही इसे कैरी करना भी आसान है। 
नया आईपैड- कीमत 26,990 रुपये
लेनोवो टैब4 8- कीमत 12,990 रुपये
आसुस सीज़ेनपैड एस 8.0- 30,940 रुपये

2-स्मार्टवॉच में कई ऐसे फीचर्स होते हैं जो आपकी बहन के काफी काम आएंगे। फिटनेस ट्रैकिंग के साथ यह फोन से भी सिंक हो जाता है और फोन के सारे नोटिफिकेशन आपको आपकी कलाई पर मिल जाते हैं। यह अलग-अलग प्राइस रेंज में उपलब्ध हैं।
हुआमी Amazfit Stratos- 15,999 रुपये
सैमसंग गियर एस2- कीमत 23,000 रुपये के आसपास उपलब्ध
हुवावे वॉच- 22,999 रुपये

3-वैसे तो आपकी बहन के पास स्मार्टफोन होगा ही लेकिन अगर आपको लगता है कि उसे एक नए फोन की जरूरत है तो आप उसे स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए पहले ही उससे बातों-बातों में पूछ लें कि उसे फोन में सबसे ज्यादा किस फीचर की जरूरत पड़ती है और फिर उसे ऐसा फोन देकर सरप्राइज कर दें जिसमें वह फीचर काफी अच्छी क्वालिटी का हो।
रेडमी नोट 5 प्रो- 14,999 रुपये से शुरू
आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1- 9,999 रुपये
ऑनर 9 लाइट- 10,999 रुपये

4-अगर आपकी प्यारी बहन म्यूजिक लवर है तो इससे अच्छा गिफ्ट कुछ हो सकता है भला?सोनी एमडीआर-ZX110A- 700 रुपयेफिलिप्स 
SHL5000/00- 790 रुपये
शेनाइज़र CX180- 799 रुपये

5-क्या आपने नोटिस किया कि आपकी बहन को तस्वीरें लेने का शौक है? तो देर किस बात की? इस रक्षाबंधन पर वह तोहफा दे दीजिए जिसका उसे इंतजार है। बेसिक प्वॉइंट ऐंड शूट कैमरा से लेकर बेहतरीन डीएसएलआर तक, आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं।
35,000 रुपये से कम वाले कैमरा
कैनन EOS 3000D
निकॉन D5300
सोनी अल्फा A58K
निकॉन D330

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...