भाजपा ने निकाली अटली जी की अस्थि कलश यात्रा……
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को भाजपा नेताओं ने आज ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर विसर्जित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी।ऋषिकेश में अस्थि विसर्जन में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक खजानदास, विधानसभा अध्यक्ष प्रेममंद अग्रवाल मौजूद रहे। आपकों बता दें कि, अटल अस्थि कलश उत्तराखंड के चार स्थानों बदरीनाथ, बागेश्वर, हल्द्वानी में भी विसर्जित किए जाएंगे। आज वाजपेयी की अस्थि का एक कलश रामनगर लाया गया। जिसे राज्यमंत्री रेखा आर्य पैठपड़ाव लेकर पहुंची।
यहां कार्यकर्ताओं ने अटलजी के चित्र एवं अस्थि कलश पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। वहीं, कर्णप्रयाग में भी दोपहर 1 बजे तक अटल अस्थि कलश को देवप्रयाग लाया गया। अब यात्रा गौचर और कर्णप्रयाग से होते हुए लंगासू , नंदप्रयाग , चमोली और पीपलकोटी होते हुए जोशीमठ में आज शाम अस्थि कलश यात्रा का विश्राम होगा। इसके बाद लोगों द्वारा अटल जी को श्रद्धा सुमन व श्रद्धांजलि अर्पित किये जायेगें। इसके बाद शनिवार को बद्रीनाथ धाम में पवित्र अलकनंदा नदी मे वैदिक मंत्रोच्चारो के साथ अटल जी की अस्थियों का विसर्जन होगा। इस कलश यात्रा में चमोली जिले के प्रभारी मंत्री प्रकाश पंत , प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट व चमोली जिले के तीनों विधायक मौजूद रहेंगे।
No comments:
Post a Comment