उत्तराखंड़ में फिर आसमान से बरसेगी आफत, तीन दिन भारी बारिश कों लेकर अर्लट जारी…
मानसून की बारिश राज्य के पहाड़ी इलाकों में भारी पड़ रही है। भूस्खलन से प्रदेश की 142 सड़कें अवरुद्ध हैं। वहीं, चारधाम यात्रा मार्गों के खुलने और बंद होने का सिलसिला जारी है। जहां आज सुबह गढ़वाल व कुमाऊं में अधिकांश स्थानों पर बारिश थमी रही। इसके बावजूद अभी मुसीबत कम होने के आसार नहीं हैं क्योंकि फिर एक बार मौसम विभाग के मुताबिक अभी अगले तीन दिनों तक कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी का संज्ञान लेते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने भी प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट जारी किया है।
No comments:
Post a Comment