सावन के मंगलवार करें ये छोटे-छोटे उपाय, शिव के साथ-साथ मिलती हनुमान जी की भी कृपा…..
शास्त्रों में कहा गया है कि हनुमान जी भगवान शिव का ही अवतार हैं। शास्त्रों में रामभक्त हनुमान के जन्म की दो तिथि का उल्लेख मिलता है। इनमें से एक भगवान शिव का अवतार है, क्योंकि रामभक्त हनुमान की माता अंजनी ने भगवान शिव की घोर तपस्या की थी और उन्हें पुत्र के रूप में प्राप्त करने का वर मांगा था। तब भगवान शिव ने पवन देव के रूप में अपनी रौद्र शक्ति का अंश यज्ञ कुंड में अर्पित किया था और वही शक्ति अंजनी के गर्भ में प्रविष्ट हुई थी। फिर चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमानजी का जन्म हुआ था। हनुमान जी शिव का रूप है इसलिए अगर इस सावन माह में मंगलवार कों हनुमानजी की ये पूजा करें शिवजी की कृपा तो मिलती ही है साथ ही हनुमानजी की भी कृपा मिलती है।आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment