तीज महोत्सव में महिलाओं ने मचाया धमाल, एकता शर्मा ने जीता तीज क्वीन का खिताब
भले ही तीज 13 अगस्त है लेकिन तीज महोत्सव की धूम मची हुई है। गदरपुर में मातृ शक्ति ने सावन तीज महोत्सव 2018 का आयोजन किया जिसमें प्रतिभागियों ने जमकर धमाल मचाया महिलाओं ने अपने हुनर एवम काबलियत से यह साबित कर दिया कि वह किसी से कम नही है एकता शर्मा की तीज क्वीन के खिताब से नवाजा गया। मिसेज इंडिया लुबना बिरिंग एवम अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने तीज का ताज पहनाया। महिलाओं का डांस,रैम्प वॉक, मेहदी, एवम क्विज प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहे। केबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय की धर्मपत्नी मनिवन्दर कौर ने कार्यक्रम में पहुंचकर प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन किया।आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment