Pages

Thursday, August 23, 2018

अगर परेशनियों से बचना है तो तुरंत हटा दें दक्षिण दिशा में रखी ये वस्‍तुएं…….

अगर परेशनियों से बचना है तो तुरंत हटा दें दक्षिण दिशा में रखी ये वस्‍तुएं…….

घर के निर्माण में वास्‍तु के सिद्धांतों के साथ ही वस्‍तुओं के संयोजन में भी वास्‍तु का काफी महत्‍व होता है। वस्‍तुएं किस दिशा में रखी जा रहीं हैं इस बात का सीधा असर हमारे जीवन पर भी पड़ता है। वास्‍तु में दक्षिण दिशा को सबसे अशुभ माना गया है। इस दिशा में कुछ वस्‍तुओं को रखने से घर के सदस्‍य अक्‍सर परेशानियों से घिरे रहते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्‍तार से……दक्षिण दिशा को काल की दिशा माना जाता है।आगे पढ़ें

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...