शहीद को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई……
शहीद प्रदीप रावत को मुनिकीरेती पूर्णानंद घाट पर सैन्य सम्मान के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। शहीद को उनके चचेरे भाई कुलदीप सिंह रावत ने मुखाग्नि दी, वहीं 123 लाइट रेजीमेंट के जवानों ने शहीद को शस्त्र सलामी दी। ब्रिगेडियर बीएम चैधरी, कर्नल राहुल कुमार मिश्रा ने सेना की ओर से पुष्पचक्र अर्पित किया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, कबीना मंत्री सुबोध उनियाल, तहसीलदार नरेंद्र नगर ने सरकार व शासन की ओर से उन्हें पुष्पचक्र अर्पित किए। शहीद की अंतिम यात्रा में दो माह पूर्व शहीद हुए विकास गुरूंग के पिता रमेश गुरुंग ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
No comments:
Post a Comment