Pages

Monday, August 13, 2018

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए प्रदीप रावत कों आज दी जाएगी अंतिम विदाई……

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए प्रदीप रावत कों आज दी जाएगी अंतिम विदाई……

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में शहीद हुए अपर गंगा नगर ऋषिकेश निवासी प्रदीप रावत का पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ उनके आवास पर पहुंच गया है। सेना के जवानों के कंधे पर तिरंगे से लिपटे ताबूत में घर पहुंचे बेटे को देखकर परिजन बिलख पड़े। यहां मौजूद लोग भी अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पाए। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे। शहीद प्रदीप रावत को आज अंतिम विदाई दी जाएगी। आपकों बता दें कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एक सैन्य अभियान के दौरान चैथी गढ़वाल राइफल के राइफलमैन प्रदीप रावत दुश्मन की ओर से बिछाई गई बारूदी सुरंग के विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में सैन्य चिकित्सालय में उन्होंने अंतिम सांस ली। सोमवार शाम शहीद प्रदीप रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचा। इससे पहले ही बड़ी संख्या में लोग शहीद के अंतिम दर्शन को उनके घर पर पहुंच गए थे। जैसे ही सेना का वाहन शांति नगर स्थित परशुराम चैक पर पहुंचा, यहां जमा लोगों ने सेना के वाहन के साथ काफिला बनाकर नारे लगाते हुए उनके आवास तक पहुंचे। शहीद प्रदीप रावत अमर रहे.., भारत माता की जय.. के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। गली नंबर आठ में स्थित आवास पर जैसे ही तिरंगे में लिपटे ताबूत में शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया। सगे-संबंधियों ने किसी तरह परिजनों को ढांढस बंधाया। आज अंतिम यात्रा अपर गंगा नगर से शुरू होकर शांति नगर तिराहा से पुरानी चुंगी हरिद्वार मार्ग से ऋषिकेश, कैलाश गेट होते हुए पूर्णानंद घाट पहुंचेगी। जहां सैन्य सम्मान के साथ शहीद प्रदीप रावत को अंतिम विदाई दी जाएगी। शहीद प्रदीप रावत की शहादत के सम्मान में नगर के व्यापारिक संगठनों ने शहीद की अंतिम यात्रा गुजरने के दौरान बाजार बंद रखने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...