भवन कर की बढ़ोतरी वापस ली जाए
जनसेवा पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गृह कर में की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग की है। संगठन द्वारा भारी भरकम बढ़ोतरी का विरोध किया गया है तथा कहा गया है कि इसे पांच फीसदी से अधिक न बढ़ाया जाए। जनसेवा पार्टी के संस्थापक जगराम सिंह का कहना है कि खाली प्लाटों पर 40 प्रतिशत, भवनों पर 60 प्रतिशत कर बढ़ाना कमर तोड़ने जैसा है। तनी वर्षों के बाद ही अचानक 40 से 60 प्रतिशत बढ़ोतरी कर दिया जाना उचित नहीं है। श्री जगराम सिंह का कहना है कि नगर निगम से जुड़े 40 वार्डों में काफी ग्रामीण क्षेत्र जुड़े है जिन पर यह कर बहुत ज्यादा होगा। यदि ऐसा हुआ तो उनकी पार्टी जोरदार आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी।
इस अवसर पर जगराम सिंह के साथ हरिओम खारेवाल, देवेंद्र सैनी समेत कई लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर जगराम सिंह के साथ हरिओम खारेवाल, देवेंद्र सैनी समेत कई लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment