Pages

Friday, August 24, 2018

देहरादून में दो ग्रेनेड बम मिलने से मचा हड़कंप……

देहरादून में दो ग्रेनेड बम मिलने से मचा हड़कंप……

राजधानी देहरादून में उस वक्त हड़कप मच गया जब बसंत विहार थाना क्षेत्र के बनियावाला सड़क के पास दो ग्रेनेड बम पड़े मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि बनियावाला सड़क के पास नहर में दो पिन वाले बम पड़े हैं। जिन पर सेफ्टी पिन लगी थी। तत्काल मौके पर बम डिस्पोजल स्‍क्‍वाड (बीडीएस) को बुलाया गया। दोनों ग्रेनेड को बम डिस्पोजल स्क्वाड ने जांचा और उन्‍हें अनपिन (निष्क्रिय) किया गया। दोनों हैंड ग्रेनेड सुरक्षित स्थिति में पाए गए और दोनों हैंड ग्रेनेड से किसी भी प्रकार का खतरा न होने के संबंध में बीडीएस टीम द्वारा बताया गया। उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गयी और उक्त प्रकरण के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की गई।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...