Pages

Monday, August 13, 2018

मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज, इस माह के अंत तक हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार……

मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज, इस माह के अंत तक हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार……

एक बार फिर मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। मुन्नी देवी शाह के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आए भाजपा विधायकों के बीच मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। माना यह जा रहा है कि इसी माह के अंत तक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाले हैं साथ ही दायित्वों का बंटवारा भी किया जा सकता है। मुख्यमंत्री बनने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत के मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही है लेकिंन अभी तक विधायकों के दबाव को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पाए हैं इस वक्त मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास खुद चिकित्सा, ऊर्जा, ग्रह, सूचना नागरिक उड्डयन जैसे 38 महत्वपूर्ण विभाग है 18 मार्च 2017 से अब तक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल में खाली पड़ी दो सीटों को नहीं भर पा रहे हैं लेकिन सूत्रों की माने तों खबरें यह भी है कि मुख्यमंत्री जल्द ही उत्तरकाशी जनपद और चमोली जनपद से विधायकों को अपने मंत्रिमंडल में जगह दे सकते हैं क्योंकि अभी तक जनपदीय स्थिति के हिसाब से देखा जाए तो देहरादून जनपद से स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पिथौरागढ़ जनपद से प्रकाश पंत पौड़ी जनपद से सतपाल महाराज हरक सिंह रावत और धन सिंह रावत हरिद्वार से मदन कौशिक उधमसिंह नगर से यशपाल आर्य और अरविंद पांडे टिहरी से सुबोध उनियाल अल्मोड़ा से रेखा आर्या मंत्रिमुंडल में शामिल है लेकिंन जनपद रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी चमोली बागेश्वर चंपावत के हाथ खाली हैं। इसलिए भौगोलिक समीकरण को बैलेंस करने के लिए उत्तरकाशी और चमोली के विधायकों में से मुख्यमंत्री किसी कों अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...