Pages

Wednesday, June 20, 2018

Mercedes AMG S63



मर्सिडीज़-एएमजी एस 63 कूपे लॉन्च




मर्सिडीज़-एएमजी ने एस 63 कूपे को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 2.55 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Cardekho.com  के मुताबिक भारत में यह मर्सिडीज़ की 15वीं परफॉर्मेंस कार है। इस में 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बो वी8 इंजन लगा है, जो 612 पीएस की पावर देता है। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 4 sec से भी कम समय लगता है।यह 450 KW पावर और 900 NM का टॉर्क पैदा करता है, जो गाड़ी को महज 3.5 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार देता है। इस शानदार कार की टॉप स्पीड 250 KM/Hr की है। कंपनी ने इस कार को बेहद आकर्षक लुक के साथ भारतीय बाजार में उतारा है।



By Twinkle Mishra




No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...