मिस इंडिया 2018
फेमिना मिस इंडिया 2018 इवेंट में तमिलनाडु की अनुकृति वास ने बाजी मार ली और मिस इंडिया का क्राउन अपने नाम कर लिया। मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अनुकृति वास को ताज पहनाया। अनुकृति का जन्म चेन्नई में 1999 को हुआ था। वह 19 साल की हैं। अनुकृति ने इसी साल मिस तमिलनाडु का खिताब भी अपने नाम किया था और इसके बाद उन्होंने बीती रात मिस इंडिया 2018 का खिलाब अपने नाम किया।
#अनुकृतिवास #MissIndia2018 #फेमिनामिसइंडिया2018 #मिसतमिलनाडु #InternationalNews #IndiaNews #UttrakhandNews #HindiNews
No comments:
Post a Comment