Pages

Friday, June 29, 2018

Sanju Movie Review


संजू

रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी की शानदार जुगलबंदी है ‘संजू’|

37 साल की जिंदगी समेट दी 3 घंटे में  


संजय दत्त की जिंदगी की कहानी को पेश करती  है ‘संजू’ फिल्म. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बहुत ही सावधानी के साथ फिल्म की कहानी को गढ़ा है, और फिल्म में उन्हीं बातों को पेश किया है जिसके बारे में सबसे ज्यादा चर्चा होती है. राजकुमार हिरानी का फोकस  संजू बाबा आतंकी नहीं है और ड्रग्स से जंग , इसी बात पर ज्यादा रहा है.


मुद्दा यही है कि संजू की जिंदगी का असली खलनायक कौन है? वह खुद, उनकी परवरिश, उनका परिवेश, उनके दोस्त या फिर मीडिया? फिल्म में कहानी कम और डॉक्युड्रामा ज्यादा है।



संजू  की जिंदगी की कहानी सुनील दत्त (परेश रावल) और नरगिस दत्त (मनीषा कोइराला) के घर में 21 साल के संजू (रणबीर कपूर) से शुरू होती है. संजू रॅाकी की शूटिंग कर रहा होता है. बोर्डिंग स्कूल भेजा जाना, माता-पिता से कई बातें छुपाना, ड्रग्स की लत लगना, दोस्त कमलेश (विक्की कौशल) के साथ मुलाकात, नरगिस की तबीयत खराब हो जाना,  फिल्म रॉकी से डेब्यू करना और उसके बाद  फिल्मों में काम ना मिलना, Rehab Center में जाना,  बम धमाकों के साथ नाम जोड़ा जाना, जेल जाना और अंततः जेल से बाहर आना. इनके अलावा संजय दत्त के जीवन में क्या-क्या घटनाएं घटी, कैसे संजू पत्नी मान्यता (दिया मिर्जा), दोस्त कमलेश (विक्की कौशल) अलग-अलग समय पर उनके साथ खड़े रहे, ऐसी क्या परिस्थितियां थी कि संजय को ड्रग्स और बहुत सारी महिलाओं का सहारा लेना पड़ा, इन सभी घटनाओं को राजकुमार हिरानी ने सिलसिलेवार तरीके से दिखाया  है. संजय दत्त  के  बारे में जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.








By Twinkle Mishra


No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...