'वर्चुअल ID'
(Virtual ID)
आधार कार्ड वर्चुअल आईडी 16 अंकों का टेंपररी नंबर है. इसे आधार का क्लोन कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा. अब हम 12 अंकों के आधार नंबर की जगह 16 अंकों का वर्चुअल आईडी दे सकता है. वर्चुअल आईडी जनरेट करने की सुविधा 1 जुलाई से अनिवार्य हो जाएगी
ऑनलाइन जनरेट करें आधार Virtual ID:
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://www.uidai.gov.in. पर जाना होगा।
- लॉगइन करने के बाद आधार सर्विस में जाकर Virtual ID पर क्लिक करना होगा।
- एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको 16 डिजिट का आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद सिक्योरिटी कोड डालकर OTP जनरेट करें। यह OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
- इसके बाद यह OTP एंटर करें और Generate VID पर क्लिक करें। प्रोसेस पूरा होने के बाद आपके पास VID जनरेट होने का मैसेज आ जाएगा।
- एक Virtual ID तब तक के लिए वैध होगी जब तक यूजर दूसरी Virtual ID नहीं बना लेते हैं।
वर्चुअल आईडी से नाम, पता और फोटोग्राफ जैसी चीजों का वेरिफिकेशन हो सकेगा.
कोई यूजर जितनी चाहे, उतनी वर्चुअल आईडी जनरेट कर सकेगा.
पुरानी आईडी अपने आप कैंसिल हो जाएगी.
UIDAI के मुताबिक, अधिकृत एजेंसियों को आधार कार्ड होल्डर की ओर से वर्चुअल आईडी जनरेट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
No comments:
Post a Comment