एक बेलपत्र से चमक जाएगी आपकी किस्मत!
हर व्यक्ति की मनोकामनाएं होतीं है। इसके लिए खूब पूजा-अर्चना भी करते हैं। कोई वैवाहिक जीवन के लिए कोई लम्बी आयु और कोई संतान की सुख-समृ्दि्ध के लिए या मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए पूजा करते हैं। आपकी यह सभी इच्छाएं एक बेलपत्र से पूरी हो सकती हैं। इस बार श्रावण सोमवार दान पुण्य एवं पूजन समस्त ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के समान फल देने वाला होता है। इस व्रत का पालन कई उद्देश्यों से किया जा सकता है। सावन सोमवार व्रत कुल वृद्धि, लक्ष्मी प्राप्ति और सुख -सम्मान देने वाले होते हैं।
बेलपत्र से की जाती है पूजा
श्रावण माह में भगवान शिव की पूजा जब बेलपत्र से की जाती है, तो भगवान अपने भक्त की कामना जल्द से पूरी करते है। बिल्व पत्थर की जड़ में भगवान शिव का वास माना गया है इस कारण आगे पढ़ें
By Twinkle Mishra
No comments:
Post a Comment