Pages

Tuesday, July 3, 2018

किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे अतिक्रमण करने वाले :अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश

अतिक्रमण


देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून अतिक्रमण से कराह रही है। अब उसे अतिक्रमण से निजात दिलाने की कार्यवाही चल रही है। मंगलवार को वर्षा के बावजूद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रही। 

  • अतिक्रमण गलियों, फुटपाथों से भी हटाया जाएगा।
  • एक हजार से अधिक अतिक्रमण और चिह्नित किए।
आज धर्मपुर से चौक से आराघर के बीच अतिक्रमण हटाया गया, वहीं रायपुर रोड और चकराता रोड पर भी ध्वस्तीकरण जारी रहा। टीम द्वारा अभी तक 500 से अधिक ध्वस्तीकरण किए जा चुके हैं। 1400 अतिक्रमण और चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें नोटिस दिया गया है। कुछ लोग स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं।आगे पढ़ें




By Twinkle Mishra

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...