Pages

Wednesday, July 4, 2018

Door piercing can cause you huge damage



द्वार वेध से आपको हो सकता है भारी नुकसान !




यदि भवन / दुकान के मुख्य द्वार के आगे कोई बाधा होती है तो उसे द्वारवेध की संज्ञा दी जाती है । मुख्य द्वार के आगे कोई भी द्वार वेध नहीं होना चाहिए लेकिन यदि द्वार वेध भवन की ऊँचाई से दो गुना दूरी पर स्थित हो तो वह दोष प्रभावी नहीं माना जाता है। मुख्य द्वार के आगे खम्बा, बड़ा पेड़, कोई मशीन, बिजली का ट्रांसफार्मर, सीढ़ी, गंदगी का ढेर, गड्ढा, कीचड़, कोई अन्य द्वार आदि द्वार वेध कहलाते है । भवन के आगे किसी भी प्रकार के द्वार वेध का अवश्य ही उपाय करना चाहिए ।
vaastu-tips

द्वारवेध दोष क्या है और इसके दुष्परिणाम

  • मुख्य द्वार के आगे यदि कोई मार्ग समाप्त होता है तो वह भी द्वार वेध कहलाता है। यह भवन के मुखिया के लिए बहुत ही हानिकारक होता है।
  • मुख्य द्वार के आगे गन्दगी के ढेर, कीचड़ का होना भी द्वार वेध होता है। यह चिंता और शोक बढ़ाती है।
  • मुख्य द्वार के सामने कुंआ, गहरा गड्ढा होना भी द्वार वेध होता है। इससे भवन के निवासियों को नाना प्रकार के रोगो का सामना करना पड़ सकता है।आगे पढ़ें



By Twinkle Mishra

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...