Pages

Thursday, July 5, 2018

क्या अतिरिक्त लाड प्यार से बच्चों का भविष्य नष्ट हो सकता है?


बच्चों का भविष्य



माता-पिता का ज्यादा प्यार बच्चों को गुस्सैल बना सकता है। अतिरिक्त लाड प्यार से बच्चे जिद्दी और सुविधाभोगी हो जाते हैं, जो उनके भावी जीवन के लिए उचित नहीं है।
माता पिता, ख़ास कर भारत में अपने बच्चों को अतिरिक्त लाड प्यार देने की कोशिश करते हैं, विशेष रूप से, अगर उनका एक ही बच्चा हो। उसे कोई काम नहीं देतें, सच्चाई से दूर रखते हैं, वह जो चाहते हैं, जायज़ हो या नहीं, वह उसे लाकर देते हैं। कभी उन्हें समस्या का सामना करना ना पड़े, इस मनोभावना से बच्चों को कहीं भी आगे भेजते ही नहीं, कठिन काम की ज़िम्मेदारी माता पिता स्वयं लेते हैं। यहाँ तक कि, उम्र बढ़ने के बाद भी माता पिता का रवैया अपने बच्चों के प्रति समान रूप सम्वेदनशील रहता है। बच्चे के लिए सभी फैसले वे खुद आगे पढ़ें




By Twinkle Mishra

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...