Pages

Friday, July 6, 2018

कहीं आपका बच्चा नशा कारोबारियों के जाल में तों नहीं! उत्तराखंड बना नशे के कारोबारियों का सॉफ्ट टारगेट


देहरादून। उत्तराखंड नशे की चपेट में आता जा रहा है। इसका कारण जहां अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं हैं, चीन और नेपाल जैसी सीमाओं से सटा होने के कारण नशे की खेफ इधर आ रही है। उसी प्रकार हरियाणा और पंजाब की ओर से भी नशे के कारोबारी उत्तराखंड को सॉफ्ट टारगेट मान रहे हैं। आए दिन हरियाणा और पंजाब ब्रांड की शराब पकड़ा जाना इसी का प्रमाण है।

फरवरी 2018 में रामनगर में 125 पेटी शराब पकड़ी गई। पिथौरागढ़ में 13 पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब पकड़ी गई। फरवरी में 25 लाख की शराब उत्तराखंड में पकड़ी गई। यह आंकड़े इसी साल के हैं, जो इस बात को बताने को काफी है कि नशे के कारोबारियों के लिए उत्तराखंड सॉफ्ट टारगेट है। यही स्थिति चरस, कोकिन तथा अन्य नशे के सामानों की है। एक सर्वे में पाया गया है कि सर्वे में पाया गया है कि उत्तराखंड में 5 सौ करोड़ से अधिक का कारोबार सालाना नशे के कारोबारियों के हाथ में है।
देहरादून ईस्ट कैनाल, वेस्ट कैनाल से घिरा हुआ था, जहां लीची अमरुद्ध और आम के साथ-साथ चकोतरा जैसे फलों के लिए देहरादून केंद्र था। 2000 में उत्तराखंड का देहरादून शहर आगे पढ़ें





By Twinkle Mishra



No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...