Pages

Friday, July 6, 2018

उत्तराखंड की स्वर कोकिला कबूतरी देवी नहीं रही

स्वर कोकिला कबूतरी देवी 




देहरादून। उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका कबूतरी देवी नहीं रही। उनकी खराब स्थिति को देखते हुए पिथौरागढ़ के चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर किया था। लेकिन हेलीकाप्टर न पहुंचने के कारण उन्हें पुन: पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और आज सुबह उन्होंने अपना शरीर छोड़ दिया।
जिन दिनों टीवी नहीं हुआ करता था यानि 70 से 80 के दशक में। उन दिनों आकाशवाणी लखनऊ और नजीबाबाद से एक खनकती आवाज सुनाई देती थी। जो हाई पिच पर गाती थी, “आज पनि झौं-झौ, भोल पनि झौं-झौं, पोरखिन त न्है जूंला” और “पहाड़ों को ठण्डो पाणि, कि भलि मीठी बाणी”। इस आवाज की मालकिन थीं, उत्तराखण्ड की आगे पढ़ें




By Twinkle Mishra



No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...