Pages

Thursday, August 9, 2018

पॉलिथीन मुक्त ऋषिकेश के लिए क्लब ने बनवाए 10 हजार कपड़े के बैग…!

पॉलिथीन मुक्त ऋषिकेश के लिए क्लब ने बनवाए 10 हजार कपड़े के बैग…!

पॉलीथिन बंद के समर्थन में लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने शहर में जोरदार तरीके से अभियान शुरू कर दिया है। क्लब सदस्यों ने पॉलिथिन के बजाय कपड़े के थैले इस्तेमाल करने पर जोर दिया और प्रशासन को लोगों को बांटने के लिए क्लब की और से बनवाये गये कपड़े के थेले सोंपे।
शुक्रवार की दोपहर नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी हरि गिरि ने कहां की उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ।तीर्थ नगरी ऋषिकेश मैं कोई भी दुकानदार अथवा आम नागरिक पॉलीथिन का प्रयोग ना कर पाए इसके लिए प्रशासन की टीम द्वारा चरणबद्ध तरीके से लगातार अभियान चलाया जाएगा । उन्होंने क्लब की ओर से प्रशासन को सहयोग के लिए साधुवाद देते हुए कहां की कपड़ों के खेलों के जरिए क्लब ने जो शुरुआत की है उसके निश्चित ही सार्थक परिणाम सामने आएंगे और लोग खरीदारी के लिए निकलते वक्त घरों से यह थैले लेकर निकलेंगे। क्लब अध्यक्ष आशु डंग ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा को देखते हुए क्लब की ओर से 10000 थेले प्रथम चरण में बनवाए गए हैं जिनका वितरण शहर के तमाम बाजारों में आज शाम से ही शुरु कर दिया जाएगा। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी ,पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, क्लब के डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ललित मोहन मिश्रा ,श्रेयांश जैन, अमित सूरी ,अंकित कालड़ा, हरजीत सिंह, जगमीत सिंह ,कपिल गुप्ता, महेश किंगर, मुकेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, हितेश सड़ाना, रवि अग्रवाल, रोहित भाटिया, तरुण प्रभाकर ,विकास गौड़, विशाल संगर, डा हर्ष ओमर,जयेंद्र रमोला, इन्द्र कुमार गोदवानी,शिव मोहन मिश्र, मदन मोहन शर्मा, सुभाष कोहली ,संजय व्यास ,अभिषेक शर्मा ,पवन शर्मा, राजीव मोहन अग्रवाल ,अब्दुल रहमान, कविता शाह राकेश मियां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...