Pages

Thursday, August 9, 2018

अब जल्द हाईकोर्ट में दस्तक देगी सरकार…

अब जल्द हाईकोर्ट में दस्तक देगी सरकार…


रिवर राफ्टिंग और साहसिक खेलों पर लगी रोक हटाने के लिए सरकार जल्द ही हाईकोर्ट में दस्तक देगी। हाईकोर्ट ने पिछले दिनों जल और साहसिक खेलों पर रोक लगा दी थी। इसके पीछे कोर्ट ने संबंधित नियमावली के अभाव को वजह बताया था। हालांकि रिवर राफ्टिंग व कुछ एक खेलों की नियमावली पहले से तैयार थी, लेकिन हाईकोर्ट ने सभी खेलों की नियमावली समयबद्ध ढंग से बनाने के लिए कहा था। त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल ने अब उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के स्तर पर तैयार उत्तराखंड फुट लांच ऐरो स्पोर्ट्स, पैराग्लाइडिंग और उत्तराखंड रिवर राफ्टिंग व क्याकिंग संशोधित नियमावली पर मुहर लगा दी है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अनुसार, नई नियमावली में रिस्पोंसिबल और सस्टेनेबल टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही, इस क्षेत्र से जुड़े हजारों लोगों के आर्थिक हितों को संरक्षित करने का भी पूरा प्रयास किया गया हैे। उन्होंने आशा प्रकट की कि जल्द ही राज्य में फिर से एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियां सुचारु रूप से संचालित की जा सकेंगी। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि नई नियमावली में हाईकोर्ट के दिए गए निर्देशों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में एरो स्पोर्ट्स तथा व्हाइट वाटर स्पोर्ट्स पर लगी रोक को हटाने के लिए जल्द ही सरकार न्यायालय में अपना पक्ष रखेगी।









No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...