Pages

Wednesday, August 29, 2018

3 सितंबर कों मनाई जायेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, यह रहेगा मूर्हूत…..

3 सितंबर कों मनाई जायेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, यह रहेगा मूर्हूत…..

श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी इस बार 3 सितंबर को मनाई जाएगी। यह हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। कहा जाता है कि इस दिन सृष्टि के पालनहार श्री हरि विष्‍णु ने श्रीकृष्‍ण के रूप में आठवां अवतार लिया था। इस दिन लोग कृष्ण का जन्मदिन मनाते है दिनभर भजन-कीर्तन होता है। देश के तमाम मंदिरों में जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।जन्‍माष्‍टमी के दिन सुबह स्‍नान करने के बाद भक्‍त व्रत का संकल्‍प लेते हुए अगले दिन रोहिणी नक्षत्र और अष्‍टमी तिथि के खत्‍म होने के बाद पारण यानी कि व्रत खोल सकते हैं। कृष्‍ण की पूजा आधी रात को की जाती है।
ये है मुहूर्त
अष्टमी तिथि- 2 सितंबर, 2018 को रात्रि 8:47 बजे से अष्टमी तिथि शुरू
3 सितंबर, 2018 को सायंकाल 17:19 बजे तक स्माप्त
रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ- 2 सितंबर, 2018 को रात्रि 8:48 बजे से रोहिणी नक्षत्र शुरु
3 सितंबर, 2018 को रात्रि 8:04 बजे तक खत्म

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...