फिर बढ़े तेल के दाम,दिल्ली में 78.30 तथा मुंबई में 85.72 रुपये प्रति लिटर हुई पेट्रोल की कीमत

नई दिल्ली:
तेल के लिए अब आपको और जेब ढीली करनी होगी. दामों में एक बार फिर उछाला आया है. अब दिल्ली में 78.30 रुपये प्रति लीटर तो मुंबई में 85.72 रुपये पेट्रोल का दाम पहुंच गया है. वहीं डीजल के दाम दोनों शहरों में क्रमशः 69.93 और 74.24 रुपये प्रति लीटर है. एक महीने पहले 30 जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 76.25 रुपये था. वहीं डीजल की कीमत 67.75 रुपये प्रति लीटर थी. इस प्रकार महीने भर के भीतर ही पेट्रोल के दाम में जहां 2.05 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई. वहीं डीजल के दाम में 2.18 रुपये.
No comments:
Post a Comment