Pages

Thursday, August 9, 2018

मजदूरी को लेकर संगठनों ने दिया श्रमायुक्त को ज्ञापन

मजदूरी को लेकर संगठनों ने दिया श्रमायुक्त को ज्ञापन

कांग्रेस तथा वामपंथी संगठन से जुड़े श्रमिक संगठन मजदूरी को लेकर एक हो गए हैं। उन्होंने वृहस्पतिवर को श्रमायुक्त कार्यालय के माध्यम से श्रम मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। अजबपुर स्थित श्रमायुक्त कार्यालय में पहले धरना प्रदर्शन किया, उसके बाद ज्ञापन दिया। यह श्रमिक संगठन होटल तथा चाय बगानों के श्रमिकों की मजदूरी को पुन: निर्धारित करने की मांग कर रहे हैं, जिनका नेतृत्व अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने किया।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि उत्तराखण्ड राज्य के अंर्तगत विभिन्न जनपदों में स्थित होटलों, चाय बगानों, स्कूल कालेज सहित अन्य असंगठित क्षेत्र के उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों की मजदूरी की न्यूनतम दरों को उत्तराखण्ड शासन, श्रम व सेवायोजन विभाग देहरादून द्वारा 6 मार्च 2013 को अधिसूचना द्वारा निर्धारित किया गया था।
इस निर्धारित न्यूनतम मजदूरी को दरों को पांच वर्ष बाद पुनरीक्षित कर पुन: निर्धारित किया जाता है। जिसकी समय सीमा मार्च माह में समाप्त हो गयी है। परन्तु चार माह बीत जाने के बाद भी अभी तक उत्तराखण्ड शासन, श्रम व सेवायोजन विभाग द्वारा न्यूनतम मजदूरी राज्य सलाहकार बोर्ड का पुर्नगठन नहीं किया गया है। यह असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के प्रति अन्याय है। इस खामी को तत्काल दूर करा जाये। इस अवसर पर विनोद ध्यानी, कामरेड जगदीश कुड़ियाल, बी-बी- भट्ट सहित कई लोग शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...