Pages

Thursday, August 9, 2018

बाबा मोहन उत्तराखंडी के सपनों को पूरा कराएंगे चिह्नित राज्य आंदोलनकारी

बाबा मोहन उत्तराखंडी के सपनों को पूरा कराएंगे चिह्नित राज्य आंदोलनकारी

 उत्तराखंड राज्य निर्माण की लड़ाई में प्रमुख भूमिका रखने वाले बाबा मोहन उत्तराखंड जिन्होंने गैरसैंण को राजधानी बनाये जाने के लिए अपना बलिदान कर दिया को राज्य आंदोलनकारी समिति ने याद किया है। उनके बलिदान दिवस पर उनको याद करने के लिए चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति ने एक आयोजन किया जिसे संकल्प दिवस नाम दिया गया। इस आयोजन में बाबा मोहन उत्तराखंडी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
वृहस्पतिवार को चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों ने संकल्प लिया है कि जब तक राज्य की राजधानी उनके सपनो केे अनुसार गैरसैंण नहीं बन जाती तब तक समिति का संघर्ष जारी रहेगा। राज्य आंदोलनकारियों ने कहना है कि 15 अगस्त 2018 को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अगर राज्य आंदोलनकारियों की लंबित मांगो का निराकरण नहीं किया तो आंदोलनकारी उग्र आंदोलन की शुरुआत करेंगे। इसके लिए सरकार को नोटिस भी दे दिया गया है। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केन्द्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप, केन्द्रीय अध्यक्ष जे-पी- पांडे व महिला प्रकोष्ठ की केन्द्रीय अध्यक्ष सावित्री नेगी ने कहा कि बाबा मोहन उत्तराखण्डी ने राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैंण बनाये जाने की मांग को लेकर लम्बी भूख हड़ताल की थी और हालत बिगड़ने पर प्रशासन द्वारा उन्हे जबरन उठाया गया था जिस पर उन्होने प्राण त्याग दिये थे पांडे ने कहा कि आज उनकी पूण्य तिथि पर राज्य आंदोलन कारियों ने संकल्प लिया है कि राज्य की स्थाई राजधानी जब तक गैरसैंण नहीं बन जाती आंदोलन जारी रहेगा। पांडे ने कहा कि 16 अगस्त को खटीमा में विशाल जनसभा व पीपल कोटी में एक आमसभा आयोजित की गयी है जिसमें भावी कार्यक्रम की रूप रेखा तय की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...