शैनचरी अमावस्या आज, ऐसे करें शनिदेव कों प्रसन्न, अगर करेंगे ये उपाय तों मिलेगी संकट से मुक्ति……
आज शनैचरी अमावस्या है और इस बार शनैश्चरी अमावस्या पर शुभ संयोग बन रहा है। और आज के दिन शनि देव की विधि विधान से पूजा करने पर दुखों का निवारण होगा। इस दिन अमावस्या भी साथ होने से अधिक शुभ संयोग बन रहा है। शास्त्रों के अनुसार यह पितृकार्येषु अमावस्या के रूप में भी जानी जाती है। कालसर्प योग, ढैय्या तथा साढ़ेसाती सहित शनि संबंधी अनेक बाधाओं से मुक्ति पाने का यह दुर्लभ समय होता है जब शनिवार के दिन अमावस्या का समय हो जिस कारण इसे शनि अमावस्या कहा जाता है। शनि का पूजन और तैलाभिषेक कर शनि की साढे साती, ढैय्या और महादशा जनित संकट से भी मुक्ति पाई जा सकती है।आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment