Pages

Friday, August 10, 2018

आज पीछे बैठी सवारी ने नहीं पहना हेलमेट, तों कटेगा चालान…..

आज पीछे बैठी सवारी ने नहीं पहना हेलमेट, तों कटेगा चालान…..

 देहरादून में आज से दुपहिया वाहन पर दो सवारों केे हेलमेट ना पहनने पर पुलिस सख्त कार्रवाही करते हुए चालान काटना शुरू कर देगी और यादि चालान के वक्त चालक के पास सभी दस्तावेज नहीं हुए तो दुपहिया को सीज भी कर दिया जाएगा। मौके पर वाहन के पूरे दस्तावेज दिखा दिए गए तो पुलिस पहली बार में 100 रुपये का जुर्माना लगाकर छोड़ देगी। दुपहिया पर पिछली सवारी का हेलमेट पहनने का नियम सख्ती से लागू करने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है। कोर्ट के निर्देश पर इसे एक अगस्त से सख्ती से लागू किया जाना था। लेकिन सीधे चालान की प्रक्रिया शुरू करने के बजाए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए 10 दिन का वक्त दिया गया। जो शुक्रवार को पूरा हो गया।आगे पढ़ें

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...