Pages

Friday, August 24, 2018

घर में घुसे बाबा वेशधारी ने युवती से की छेड़छाड़, लोगों ने पीटा

घर में घुसे बाबा वेशधारी ने युवती से की छेड़छाड़, लोगों ने पीटाघर में घुसे बाबा वेशधारी ने युवती से की छेड़छाड़, लोगों ने पीटा

देहरादून, [जेएनएन]: टर्नर रोड पर बाबा के वेष में घर में घुसे एक व्यक्ति ने युवती से छेड़छाड़ कर दी। युवती के शोर मचाने पर उसके भाई और आसपास के लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने कथित बाबा को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़िता के भाई की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक टर्नर रोड स्थित एक घर में भाई व बहन उपस्थित थे। दोपहर करीब दो बजे बाबा के वेष में एक अधेड़ व्यक्ति ने उनका गेट खटखटाया। जिस पर युवती ने गेट खोला तो बाबा ने उससे पानी मांगा और अंदर बैठने को कहा। जिस पर युवती ने गेट के अंदर उसे चौखट पर बैठा दिया। आरोप है कि इसके बाद बाबा ने युवती का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ गलत हरकतें करने लगा। जिस पर युवती ने शोर मचा दिया। बहन के चिल्लाने पर घर के अंदर मौजूद उसका भाई बाहर आया और उसने आस-पड़ोस के लोगों की मदद से बाबा को पकड़ लिया। लोगों ने बाबा की जमकर पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर कोतवाली पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपित की पहचान सुशील नाथ (50) पुत्र चंद्रनाथ निवासी पान सराय, यमुनानगर जगाधरी हरियाणा के रूप में हुई है। आरोपित के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...